Breaking News

Delhi Red fort information, history in hindi

दिल्ली के लाल किले के बारे में जानकारी - Delhi Red fort information in hindi

 
दिल्ली के लाल किले के बारे में जानकारी - Delhi Red fort information in hindi

डियर यूजर्स आज आप दिल्ली के लाल किले के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे यह लेख उन सभी के लिए है जो लाल क़िले के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते है या लाल क़िले को पसंद करते है और यहां घूमने जाते हैं आज हम आपको लाल क़िले के बारे में जानकारी देगे यह जानकारी आपके काफ़ी काम आएगी और बच्चों के लाल क़िले के स्कूल प्रॉजेक्ट में भी काम आएगी बच्चे भी अक्सर गूगल पर सर्च करते हैं की red fort information for school project in hindi आज यह आर्टिकल उन सब के लिए है जिन्हें इसके बारे में जानने का मन करता है आइए जानते हैं red fort information in hindi और लाल क़िले के बारे में जानकारी और इससे जुड़े सवालों के जवाब जैसे लाल किले का इतिहास आदी |


दिल्ली के लाल क़िले का इतिहास इन हिंदी | Red Fort history in Hindi ।


दिल्ली के लाल क़िले का इतिहास इन हिंदी | Red Fort history in Hindi ।


दिल्ली का प्रसिद्ध लाल किला जिसे रेड फोर्ट भी कहा जाता है यह भारत की राजधानी दिल्ली में स्तिथ एक ऐतिहासिक और फैमस क़िला है यह हमारे देश भारत स्वतंत्रता संग्राम की बहुत अहम और खास स्मारकों में से एक अनोखी और खूबसूरत स्मारक है यह दिल्ली में शाहजहां बाद जिसे अब नई दिल्ली कहा जाता है उसमे स्तिथ है इस किले को दिल्ली के बादशाह शाहजहां ने बड़ी शान और शौकत के साथ बनवाया था लाल क़िले को बनाने की प्रक्रिया, निर्माण 1638 ई. मे शुरू कर दिया गया था लेकिन यह धीरे धीरे जाकर काफ़ी सालों में पूरा बनकर तैयार हुआ था इसका रंग लाल है और इसी लाल रंग पर इसका नाम लाल क़िला रखा गया था लाल रंग इसकी लाल चमकती हुई इमारतों को दर्शाता है और इसे आकर्षक भी बनाता है इसे मुग़ल बादशाह शाहजहां ने काफ़ी खूबसूरत तरीके से बनवाया था और इसकी खूबसूरती और इसके ऐतिहासिक क़िला होने के लिए लाल किले को विश्व प्रसिद्ध किला भी कहा जाए तो यह भी गलत नहीं होगा क्योंकि आप अगर लाल क़िले में घूमने के लिए जाएंगे तो आप देखेंगे कि कई अलग देश विदेशों से लोग यहां घूमने आते हैं हर साल लाखों लोग इस क़िले को देखने दुनिया भर से आते हैं और इस लाल रंग के रंगीन मिजाज वाले लाल क़िले में घूमकर इसका आनंद उठाते है 


आपने इस लेख red fort information in hindi में लाल किले के इतिहास के बारे में तो जान लिया होगा लेकिन अक्सर आप सोचते होंगे की लाल किले के अंदर क्या है घूमने के लिए देखने के लिए चलिए हम आपके इस प्रश्न का भी जवाब दे देते हैं वैसे तो आप लाल क़िले के अंदर काफ़ी कुछ देख पाएंगे जो आपके लिए काफी इंटरस्टिंग और आकर्षक होगा आइए जानते है की लाल किले के अंदर क्या है 


लाल किले के अंदर क्या है 


लाल किले के अंदर क्या है


दीवान ए आम : दिवान-ए-आम मुगल बादशाह शाहजहां का एक सार्वजनिक दरबार है जहां पर वो अपनी आवाम,प्रजा के आम लोगो से मिलते थे और उनकी बाते, दुख सुख के बारे में सुनते और फैसला करते थे इसकी इमारते ऊंचाईयों को छू रही है यह काफ़ी मनमोहक है क्योंकि इसमें सभी तरह के सभी छोटे बड़े लोग शाहजहां से मिलने आते थे इसलिए ही इसे दीवान ए आम कहते हैं क्योंकि इसमें आम जनता के लोग आते है दीवान ए आम को लाल रंग से रंगा हुआ है और इसलिए ही लोग इसे लाल पट्टी भी कहते थे ।


दीवान ए खास : दीवान ए खास यह मुगल सम्राट शाहजहां का अपना निजी और एक खास दरबार था जिसमें वो अपने करीबी और खास मंत्रियों, लोगों आदी के साथ बैठकर खास मुद्दों पर चर्चा करता और उनसे सलाह मशवरा करता था इसमें केवल वो अपने खास लोगो के साथ मीटिंग करता था इसलिए ही इसे दीवान ए खास के नाम से जाना जाता है या कहा जाता है इसके अलावा इसके अंदर कई खास मंजिले भी है जो देखने लायक है ।


लाहोरी गेट लाल किला -Lahori Gate Red Fort

डियर फ्रेंड लाहोरी गेट लाल किला का ही दरवाजा है और यह लाल किले के मुख्य द्वार को कहा जाता है लाहौरी गेट का नाम पाकिस्तान के लाहौर शहर के नाम पर लिया गया था उस वक्त लाहौर इंडिया का ही हिस्सा था इस गेट का सौंदर्य काफी खूबसूरत था जिसे एक खूबसूरत औरत के घूंघट के चेहरे पर बनाया गया था |


दिल्ली गेट लाल किला- Delhi Gate Red Fort 

लाल का दिल्ली गेट लाल किले में आने या जाने के लिए एक पब्लिक दरवाजा है जो दक्षिण दिशा की तरफ है और इस दरवाजा का आकार भी कहीं लाहौरी गेट से मिलता जुलता है दिल्ली गेट के सामने दो बड़े पत्थर भी है जो आमने सामने है


ख़ास महल लाल किला - Khas Mahal laal kila

खास महल शाहजहां का एक ख़ास महल है जिसके अन्दर वो अपने निजी वक्त में निजी आवास करता था ख़ास महल के अंदर तीन कमरे है और इन कमरों में एक कमरा सोने का दूसरा कमरा बैठने का और इसके अलावा एक कमरा और भी है मुमताज़ महल की तरह इसे भी संगरमरमर के पत्थरों के साथ खूबसूरत आकृतियां लगाकर बना गया था 


रंग महल लाल किला - Rang Mahal Red Fort

दोस्तों रंग महल को सम्राट शाहजहां ने अपनी पत्नियों के रहने के लिए बनवाया था इसमें उनकी बेगम रानियां आदी रहती थी इसके नीचे पानी बहता था जो गर्मियों में रंग महल के तापमान को ठंडा करने के लिए काफ़ी बेहतरीन था 


मुमताज महल लाल किला - Mumtaz Mahal Red Fort

दिल्ली के लाल किले के परिसर के अंदर 6 सरंचनाए हैं और उनमें से एक परिसर मुमताज महल सरंचना भी है इस किले की अकसर सरंचना यमुना नदी से जुड़ी हुई है मुमताज़ महल का निर्माण बड़े आलीशान पत्थर जिसे संगमरमर कहा जाता है उससे निर्माण किया गया है और इन पर खूबसूरत फूलों की आकृतियां बनी हुई है जो काफ़ी पुरानी और आकर्षक दिखती है यह मुगल बादशाह शाहजहां की लाल किले की वास्तुकला को दर्शाता है 


हमाम लाल किला -Hammam Red Fort

हम्माम ये वो जगह है जिसे मुगल सम्राट शाहजहां ने नहाने के लिए बनवाया था इसके अंदर सफेद संगमरमर पत्थर के ऊपर आकृतियां बनी हुई है मुग़ल बादशाह इसके अन्दर स्नान करते थे 


मोती मस्जिद लाल किला - Moti Masjid Red Fort

मोती मस्जिद को मुग़ल बादशाह शाहजहां के बेटे शहंशाह औरंगजेब ने इबादत करने के लिए बनवाया था जो की काफी खूबसूरत और सादगी से बनी हुई है


FAQs लाल किले के  बारे में जानकारी के संबंध में अकसर पूछे जाने वाले प्रश्न ।


Q. लाल किले के बारे में क्या खास है?

A. लाल किले के बारे में खास है कि वो एक पुराना ऐतिहासिक किला है जिसे मुगल सम्राट शाहजहां ने बनवाया था और यह लाल रंग का है इसलिए ही इसे लाल क़िला कहा जाता है और लाल किले के बारे में खास है उसे विश्व ध्रोवर से भी मान्यता प्राप्त है और इसमें विश्व भर से लोग घूमने आते हैं था लाल किले के बारे में खास है ।


Q. लाल किला किसने बनवाया था और क्यों?

A. लाल किला शाहजहां ने इसलिए बनवाया था क्योंकि उसने अपने राजधानी शाहजहां बाद बनवाई थी तो उसने अपनी राजधानी के किले के तौर पर लाल किले को बनवाया था और आज यह लाल किला विश्व भर में प्रसिद्ध है अब आप जान गए होगे की लाल किला किसने बनवाया था और क्यों?


Q. लाल किले को लाल क्यों कहा जाता है?

A. लाल किले को लाल क़िला इसलिए कहा जाता है क्योंकि इसे पत्थर से बनाया गया था और इसे एक किले के तौर पर बनाया था फिर इसपर लाल रंग का रंग करवाया था और यही वजह है की इसे लाल किला कहा जाता है हम उम्मीद है की आपको आपके सवाल लाल को लाल किला क्यों कहा जाता 

है का जवाब मिल गया होगा ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ