Breaking News

Ghumne Ki Jagah in Delhi | Places to Visit in Delhi with Friends

दिल्ली में घूमने की सबसे खूबसूरत जगहें कौन सी है


दिल्ली में घूमने की सबसे खूबसूरत जगहें कौन सी है

दिल्ली ये वो प्रसिद्ध राज्य है जिसे लोग एक शहर समझते हैं परंतु ये एक राज्य है और इस राज्य में मुगलों से लेकर राजपूतों तक आपको सबके महल, किले मकबरे मिलेंगे आपकी क्वेरी ghumne ki jagah in delhi के अनुसार हम आपको फ्रैंडली लेख इस टॉपिक पर दे रहे हैं आप दिल्ली को अपने दोस्तो और परिवार के लोगों के साथ विजिट कर सकते हैं हम आपको बताएंगे Places to Visit in Delhi With Friends, Family, Children in Hindi वैसे तो दिल्ली दिल वालों की ही है लेकिन यहां घूमने सब आते हैं चाहे वे दिल वाले हो या दिमाग वाले लोगो के मन में प्रश्न आता होगा की दिल्ली इतनी प्रसिद्ध क्यों है आज हम आपको दिल्ली के साथ ये भी बताएंगे की आप दिल्ली में कहा घूमने जाए, दिल्ली में घूमने की जगह कोन सी है और घूमने में कितना खर्च आएगा आइए जानते हैं Ghumne Ki Jagah in Delhi । इसके साथ में हम आपको बताएंगे अगर आप अपने साथ बच्चों को भी घूमने के लिए दिल्ली लाते हैं तो दिल्ली में बच्चो को कहां घुमाए दिल्ली में बच्चों को कहा घुमाए अर्थात दिल्ली में बच्चों के घूमने की जगहें ये सब आप इस पोस्ट में जानने वाले हैं चलिए जानते हैं Delhi Me Ghumne Ki Jagah with friends ।


Places to Visit in Delhi with Friends


दिल्ली क्या, कहां है 

डियर यूजर्स दिल्ली भारत देश की राजधानी है जो काफी प्रसिद्ध है अक्सर आपने सुना होगा इसका इतिहास में अलग ही किरदार रहा है यहां हुमायूं, अकबर, बाबर और शेरशाह सूरी जैसे मुगल सम्राटो ने राज किया होगा दिल्ली में न जाने कितने राजाओं, बादशाहों के द्वारा बनाए गए किले, महल हैं आप दिल्ली में आएंगे तो जानेंगे कि आखिर ये खुद में इतना मशहूर हैं आज हम आपको बताएंगे दिल्ली में घूमने की सुंदर और आकर्षक जगहे जहां आप आएंगे तो काफी एंजॉय करेगे यहां आप चांदनी चौक में आएंगे तो यहां आपको रसीला और टेस्टी मलाई सूप मिलेगा जो काफी फैमस है जिसे लोग दौलत की चाट कहते हैं ये आपको चांदनी चौक के अंदर ही मिलेगा जहां तक हमने पढ़ा है आपने ऐसी चाट आज तक नहीं खाई होगी जिसे एक बार खाकर बार बार खाने का मन करता है आइए अब देर न करते हुए जानते हैं दिल्ली में घूमने की जगहें |

Ghumne Ki Jagah in Delhi With Friends, Family in Hindi । 


Ghumne Ki Jagah in Delhi | दिल्ली में घूमने की जगह

लाल किला : लाल क़िला दिल्ली मे घूमने के लिए एक सुंदर जगह है यह मुगल बादशाह शाहजहां ने 1638 इश्वी में बनवाया था यहां हर साल देश विदेश से लाखों लोग आते हैं अगर आप दिल्ली आए तो एक बार लाल क़िला आना और इसको देखना और इसके अंदर देखना की मुगलों ने कितनी शान से लाल किले को बनवाया था यह दिल्ली मे घूमने के लिए एक अनोखा किला है 


Ghumne Ki Jagah in Delhi | दिल्ली में घूमने की जगह


इंडिया गेट : इसे इंडिया के शहीद लोगों की याद में बनाया गया था आप अगर यहां घूमने आते हैं तो देखना की किस तरह से इसकी आकृति को बनाया गया है आप जब दिल्ली इंडिया गेट घूमने आएंगे तो यहां आपको काफी चहल पहल मिलेगी आप इसके आसपास भी घूम सकते हैं इसके आसपास आपको पार्कों में काफी लोग घूमने फिरते हस्ते खेलते मिल जाएंगे और आप यहां आकर एक यादगार दृश्य अपनी आंखो में बसा ले जाएंगे


Ghumne Ki Jagah in Delhi | दिल्ली में घूमने की जगह


कुतुब मीनार : कुतुब मीनार को दिल्ली के सुल्तान कुतुबुद्दीन ऐबक ने बनवाया था यह दिल्ली की शान है कभी लोग इसके अंदर इसकी सीढियों पर चढ़कर घूमते फिरते थे आप इसके आसपास घूम सकते हैं और अपने घूमने के लम्हों को यादगार बना सकते हैं इसे देखने के लिए देश विदेश से काफी लोग आते हैं क्योंकि एक टाइम था जब ये दिल्ली की सबसे ऊंची मीनार हुआ करती थीं 


Ghumne Ki Jagah in Delhi | दिल्ली में घूमने की जगह


जामा मस्जिद : जामा मस्जिद भारत की सबसे बड़ी मस्जिदों में से एक है और इसे भी मुगल बादशाह शाहजहां ने बनवाया था इसमें काफी भीड़ होती है यहां दूसरे देशों से हर साल न जाने लाखों की संख्या में लोग घूमने आते हैं आप जब यहां आएंगे तो इसे देखेगे की इसकी सीढियां कैसी है और इसके अंदर उड़ते हुए कबूतर आदी काफी रोमांचक है यह मस्जिद एक खूबसूरत और प्यारी जगह है 


 Ghumne Ki Jagah in Delhi | दिल्ली में घूमने की जगह


नेशनल रेल म्यूज़ियम : अगर आप अपने साथ अपने बच्चों को भी दिल्ली में घूमने के लिए लाते हो और सोचते हो कि दिल्ली में बच्चों की घूमने की जगहें क्या है तो आप इस रेल म्यूजियम में उन्हें लाइए क्योंकि वे यहां पेट्रोल, डीजल, से चलने वाली रेलगाड़ी, और टॉयज आदी देखेंगे तो बहुत खुश होगे यह दिल्ली में बच्चों की घूमने की जगह है 


Ghumne Ki Jagah in Delhi | दिल्ली में घूमने की जगह


राष्ट्रपति भवन दिल्ली : दिल्ली का राष्ट्रपती भवन भी एक विशालकाय भवन है इसमें भारतीय राष्ट्रपती रहते हैं इसलिए ही इसे दिल्ली का राष्ट्रपती भवन कहा जाता है इसे 340 एकड़ जमीन में राष्ट्रपतियों के रहने के लिए बनाया गया था आप सोच रहे होंगे कि दिल्ली के राष्ट्रपती भवन का निर्माण कब हुआ था तो हम आपको बता दे कि इसका निर्माण सन 1912 में हुआ था और यह 1929 सन के आसपास बनकर तैयार हुआ था इसे एडविन लुटियन ने बनवाया था 


Ghumne Ki Jagah in Delhi | दिल्ली में घूमने की जगह


एडवेंचर आइलैंड दिल्ली : दोस्तों शायद ही आपने इस आइलैंड का नाम सुना हो लेकिन हम आपको बता दे कि ये आइलैंड भी घूमने के लिए काफी खूबसूरत प्लेस है अब आप सोच रहे होगे की एडवेंचर आइलैंड कहां है आपकी नॉलेज के लिए आपको बता देते हैं की एडवेंचर आइलैंड भारत की राजधानी दिल्ली में मौजूद हैं इस आइलैंड के अंदर आपको कई तरह के झूले और उनमें बच्चे मजे लेते हुए दिखेंगे और इसके अंदर कई वाटर स्लाइड्स है


Ghumne Ki Jagah in Delhi | दिल्ली में घूमने की जगह


पुराना किला : आपने अक्सर लाल किले के बारे में पढ़ा होगा, सुना होगा लेकिन हम आपको एक दूसरे किले के बारे में जानकारी देते हैं जिसे पुराना किले के नाम से जाता है यह दिल्ली सुप्रीम कोर्ट [ प्रगति मैदान ] मैट्रो स्टेशन के पास है इस किले को सम्राट शेर शाह सूरी ने बनवाया था इसमें भी बहुत लोग घूमते फिरते हैं यहां आपको काफी तरह की गतिविध्या करते हुए लोग मिल जाएंगे 


Ghumne Ki Jagah in Delhi | दिल्ली में घूमने की जगह


जंतर मंतर : इसका नाम आपने पहले भी कई बार सुना होगा यह दिल्ली में स्तिथ है यह भी एक ऐतिहासिक स्थल है जिसे राजा सवाई जयसिंह ने बनवाया था यह दिल्ली की प्रसिद्ध जगहों में से एक जगह है


Ghumne Ki Jagah in Delhi | दिल्ली में घूमने की जगह


नेशनल वॉर मेमोरियल : इसे भारत के वीर शहीदों की याद में बनवाया गया था इसे भारत सरकार द्वारा बनवाया गया था यह नई दिल्ली जिसका पुराना नाम शाहजहां बाद है के इंडिया गेट के पास स्थित है यह 44 एकड़ जमीन में बना हुआ है ।


डियर यूजर्स हमें उम्मीद हैं आपने जान लिया होगा की दिल्ली में घूमने की जगह कोन कोन सी है अगर आप चाहते हैं की आपके साथ दिल्ली घूमने आपके बच्चें भी जाए तो आप नीचे दी गई जानकारी दिल्ली में बच्चों के घूमने की जगह कौन सी है पढ़ सकते है 


दिल्ली में बच्चों के घूमने की जगह कौन सी है ।


दिल्ली में बच्चों के घूमने की जगह कौन सी है । Delhi me bachcho ke liye ghumne ki jagah


वैसे तो दिल्ली में आपको राजा महाराजाओं, मुग़ल बादशाहों के महल से चिड़ियाघर तक घूमने के लिए बहुत जगह मिलेगी लेकिन आप चाहते हैं कि आपके साथ अगर आपके बच्चें भी दिल्ली घूमने के लिए जाए तो कैसा रहेगा और आपका दिल्ली में घूमने का सफर और भी ज्यादा यादगार होगा और बच्चें भी खुश होगे लेकिन आपको नहीं पता है कि दिल्ली में बच्चों के घूमने की जगह कौन सी है तो हम आपको इस बारे में पूरी जानकारी विस्तारपूर्वक देगे दिल्ली में बच्चों के घूमने के लिए जगहें जानिए 


नेहरू प्लेनेटेरियम - आप अपने बच्चों को एस्ट्रोनॉमी के बारे में ज्ञान देना चाहते हैं उन्हें इस बारे में कुछ सिखाना चाहते हैं तो आप अपने बच्चों को नेहरू प्लेनेटेरियम लाइए यहां नेहरू तारामंडल में आपके बच्चों को स्पेस, सोलर सिस्टम जैसी चीजों के बारे में जानकारी मिलेगी अब आप सोच रहे होगे कि नेहरू प्लेनेटेरियम [ नेहरू तारामंडल ] की फीस कितनी है हम आपको बताते हैं की जब आप इसमें अपने बच्चों को घुमाएंगे तो केवल आपको नेहरू नेहरू प्लेनेटेरियम [ नेहरू तारामंडल ] में घूमने के लिए केवल 30 रुपए देने होगे 


नेशनल रेल म्‍यूजियम - ये भी दिल्ली में बच्चों के घूमने की जगह में से एक मजेदार जगह है आप जानते होंगे की बच्चें रेलगाड़ी, ट्रेन के काफी दीवाने होते हैं उन्हें रेलगाड़ी में घूमना उनकी विडियोज देखना बहुत पसंद होता है आप अपने बच्चों को इस म्यूजियम में घुमाए वे इससे काफ़ी खुश होगे और ट्रेन आदी के बारे में उन्हें कुछ नया जानने, सीखने का मौका मिलेगा जिसे वे याद रखेंगे और बच्चें भी अपने दिल्ली में घूमने के सफर को याद करेगे 


म्‍यूजियम ऑफ इल्‍यूजन - दिल्ली में बच्चों के घूमने के लिए जगह तो बहुत है लेकिन हम आपको इस म्यूजियम के बारे में बताते हैं इसके अंदर बच्चें ऑप्टिकल इल्यूजन के बारे में जानकारी लेंगे जैसे की म्‍यूजियम ऑफ इल्‍यूजन इन सब चीजों के बारे में जानना उनका लिए शायद कुछ नया हो इसके अंदर सभी एज के बच्चें घूम फिर सकते हैं और अपने इस सफ़र को यादगार बना सकते है आप सोच रहे होंगे म्‍यूजियम ऑफ इल्‍यूजन की फीस कितनी है इसमें घूमने के लिए आपको कितने रुपए देने होंगे तो हम आपको बताते हैं म्‍यूजियम ऑफ इल्‍यूजन की फीस 520 रुपए है 


दिल्ली में बच्चों के लिए ये घूमने की नई जगह है. यहां किसी भी उम्र के बच्चे जा सकते हैं. ऑप्टिकल इल्यूजन से लेकर इल्‍यूजन के इतिहास के बारे में जानना हो तो ये शानदार जगह है. यहां बच्चों की फीस 520 रूपए है.

 

वेस्‍ट टू वंडर- ये भी दिल्ली में बच्चों के घूमने के लिए एक खास जगह है यहां आपके बच्चें काफी इंटरस्टिंग चीजे देखेंगे क्योंकि इसमें आपके बच्चें दुनिया के सात अजूबे भी देख सकते हैं इसलिए वंडर का सफ़र एक अनोखा सफ़र होगा आप भी अपने बच्चों को इसके अंदर घुमा सकते हैं 


तो दोस्तो ये थी कुछ दिल्ली में बच्चों की घूमने की जगह आप दिल्ली जाए और साथ में अपने बच्चों को भी यहां घुमाए 


FAQs अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न दिल्ली में घूमने की जगह से संबंधित ।


Q. दिल्ली में घूमने की फेमस जगह कौन सी है ?


A. दिल्ली में घूमने की सबसे फेमस जगह लाल किला, कुतुब मीनार, पुराना क़िला, इंडिया गेट, लोटस टैंपल, ये सब दिल्ली में घूमने की फेमस, सबसे मशहूर जगह है वैसे तो दिल्ली काफी बड़ा राज्य है और इसमें आपको काफी जगह घूमने के लिए मिलेगी परंतु लाल किला, पुराना किला, हुमायूं का मकबरा, लोटस टैंपल, जामा मस्जिद दिल्ली ये सब दिल्ली में घूमने की सबसे फेमस, मशहूर जगह है ।


Q. दिल्ली में सबसे फैमस चीज क्या है ?

A. दिल्ली में सबसे फैमस चीज है दिल्ली का लाल किला, जामा मस्जिद, कुतुब मीनार दिल्ली मे संसद भवन और कई ऐसी चीजें जो दिल्ली में सबसे फैमस है जैसे दिल्ली का लोटस टैंपल जिसे विजिट करने प्रतिदिन काफ़ी लोग आते हैं अगर आप जानने चाहते हैं कि दिल्ली में किस तरह के खाने है जो मशहूर है तो दिल्ली में खाने के लिए पराठा भी है और यह पराठा काफ़ी मशहूर है आपको अगर पराठा ही खाना है तो आप पराठे वाली गली में जाइए और वहां के फैमस पराठे का आनंद लीजिए ।


Q. दिल्ली में घूमने की जगह कौन कौन सी खुली हुई है ?

A. दिल्ली में घूमने की ज्यादातर जगह खुली हुई है जैसे दिल्ली में घूमने का लाल किला खुला हुआ है, घूमने के लिए पुराना किला खुला हुआ है और कुतुब मीनार भी खुली हुई है और इसके साथ में जामा मस्जिद दिल्ली में घूमने की जगह भी खुली हुई है और इंडिया गेट भी खुला हुआ है हुमायूं का मकबरा भी खुला हुआ है और लोटस टेंपल भी खुला हुआ है इसके साथ में दिल्ली में घूमने की जगह में काफी सारे म्यूजियम भी खुले हुए हैं आप दिल्ली आ सकते हैं और इन सभी जगह पर घूम फिर सकते हैं अपने दोस्तों के साथ और परिवार के लोगों के साथ भी घूम सकते हैं ।


Q. दिल्ली घूमने में कितना खर्चा आएगा ?

A. आप सोच रहे होंगे दिल्ली में घूमने में कितना खर्चा आएगा तो हम आपको बता दे की दिल्ली एक फैमस शहर है और यहां आप घूमने आते हैं तो आपको 10 या 20 हजार रुपए साथ लेकर आने होंगे क्योंकि इतने बड़े शहर में आप कुछ भी पसंदीदा खाने की चीज खरीदते हैं तो वो भी महंगी होगी और वैसे भी कुछ चीजे घर के लिए भी लेकर जाएंगे तो मिनिमम दस या बीस हजार रुपए तो साथ में लेकर आने होगे अगर आप अच्छी तरह से घूमने के साथ यहां की प्रसिद्ध खान पान का आनंद लेना चाहते हैं


Q. दिल्ली का सबसे बढ़िया पार्क कौन सा है ?

A. दिल्ली में घूमने के कुछ बढ़िया पार्क है जैसे गार्डन ऑफ फाइव सेंसस, मिलेनियम इंद्रप्रस्थ पार्क, जापानीज पार्क बुध जयंती पार्क, डियर पार्क ये सब दिल्ली में घूमने के लिए काफी बढ़िया और मजेदार पार्क है आप अपना समय निकालकर इन पार्क्स में घूम सकते

 है


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ