कश्मीर के बारे में जानकारी, कश्मीर में घूमने की जगह और उनसे जुड़ी खास बातें |
कश्मीर एक ऐसा खुबसूरत और सर्द शहर है इसके जैसा शायद ही हिंदुस्तान में कोई दूसराऐसा शहर हो अगर इसे हिंदुस्तान का धड़कता हुआ दिल कहा जाए तो इसमे कोई दूसरी राय नहीं होगी बर्फ और प्राकृतिक हरयालियों, पहाड़ों से हरा भरा ये शहर कश्मीर देखने में काफी रोमांचक और खूबसूरत है जो यहां जाता है यहीं का होकर रह जाता है एक बार अगर कोई भूले से भी इस शहर में घूमने चला जाए तो वापस आने का मन ही नहीं करता है कश्मीर के बारे में कहा जाता है कि ये दुनियां में एक ऐसी जगह है जहां जन्नत है आप सोच नही सकते की ये किस कद्र खुबसूरत है आज हम आपको बताएंगे कश्मीर में घूमने की जगह कहां कहां है जहां आप अपने परिवार और दोस्तों के साथ घूम सकते हैं हम आपको kashmir me ghumne ki jagah के बारे में ऐसी ऐसी जगहों के बारे में जानकारी देगे हो काफी खुबसूरत दिखती है आप सोच रहे होंगे की कश्मीर में घूमने की जगह कहां कहां है और उनके नाम क्या क्या है चलिए अब जानते है कश्मीर में घूमने की जगह जुड़े रहिए आपके अपने हिंदी ट्रैवल ब्लॉग के साथ और जानिए kashmir me ghumne ki jagah
Best Places to visit in kashmir with Friends or Family |
आप कश्मीर घूमने जाने के लिए सोच रहे है आपके मन में प्रश्न आता होगा की अगर हम कश्मीर में घूमने की जगह पर जाते हैं तो हम अपने परिवार के सदस्यों और लोगों को कहां पर घुमाए हम आपको बताएंगे की कश्मीर में परिवार के साथ घूमने की जगह कोन सी है तो हम आपको इस लेख में उन सभी जगहों के बारे में बताएंगे जहां आप अकेले या दोस्तों और परिवार के लोगों के साथ घूम सकते है और अपने सफर को यादगार बना सकते हैं
कश्मीर में घूमने की जगह | Kashmir Me Ghumne Ki Jagah |
पटनीटॉप कश्मीर - Patnitop Kashmir
कश्मीर में घूमने की जगह में से एक बर्फ से भरी जगह है जिसे पटनीटॉप के नाम से जाना जाता है इसमें घूमने के लिए एक खूबसूरती से भरा मनमोहक दृश्य दिखाई पड़ता है क्योंकि अक्सर लोगों को बर्फीली चोटियां, पहाड़ियां पसंद होती है कश्मीर का पटनीटॉप एक बर्फीला स्थान है इसकी एक ख़ास बात यह भी है कि ये जम्मू और कश्मीर दोनों राज्यों के बीच में स्तिथ है ये बेहद ही शांत और सादगी से भरा हुआ खुद में एक अनोखा स्थान है जिसे देखने बहुत लोग आते है और यहां की ठंडी हवाएं के साथ अपना वक्त गुजारते हैं इसको पहले कभी पाटन द तालाब के नाम से भी जाना जाता है जिसका अर्थ हिन्दी भाषा में राजकुमारी का तालाब होता है आप यहां आइए और इस राजकुमारी के तालाब वाले पटनीटॉप का आनंद उठाइए |
युसमर्ग कश्मीर - Yusmarg Kashmir
युसमर्ग ये कश्मीर के जिले जिसे बड़गाम के नाम से जाना जाता है उसमें घूमने के लिए एक ब्यूटीफुल प्लेस है जहां काफ़ी यात्री घूमने आते हैं इसके अन्दर आपको हरियाली ही हरियाली दिखाई पड़ेगी क्योंकि इसे घास का मैदान भी कहा जाता है इसमें आपको सड़को पर घास उगती हुई दिखाई पड़ेगी यह कश्मीर के लोकप्रिय स्थलों में से एक है आप आइए और युसमर्ग में घूमिए और यहां का हरा भरा नजारा देखिए यकीनन आपको हिंदुस्तान के खेतों की हरियाली की याद आ जाएगी क्यूंकि हमारा हिन्दुस्तान जाना ही इसलिए जाता है
सोनमर्ग कश्मीर - SonMarg Kashmir
सोनमार्ग भी कश्मीर में घूमने की एक फैमस और बर्फीली जगह है यहां बर्फीली हवाएं चलती रहती है लोग ऐसे पलो को महसूस करते हैं और अपनी यात्रा को यादगार बनाते हैं आपने श्रीनगर, जम्मू और कश्मीर का नाम तो सुना होगा ये श्रीनगर से 80 किलोमीटर की दूरी पर स्थित एक लोकप्रिय स्थल है सोनमर्ग काफी खुबसूरत दिखाई पड़ता है यह समुंदर से भी 3000 मीटर की ऊंचाई पर है यह बर्फ की पहाड़ों से घिरा हुआ एक खुबसूरत शहर है इसमें दूर दूर से और देश विदेश से यात्री आती है और यहां के इस अनोखे अंदाज वाले शहर में अपना कीमती समय निकालकर खूब अपनी फैमिली के साथ एंजॉय करते हैं
Betaab Valley Kashmir - बेताब घाटी कश्मीर
बेताब वैली कश्मीर की एक फैमस और पॉपुलर जगह है यहां बहुत ही ज्यादा की तादाद में लोग घूमने आते है और अपने पलो को यादगार बनाते है वैसे तो कश्मीर में घूमने के लिए बहुत सी नदियां, महल, मैदान है परंतु बेताब घाटी भी अपने आप में कम नहीं है ये एक खुबसूरत घाटी है जहां बैठकर आप खूब बाते कर सकते हैं अपने सफ़र का आनंद उठा सकते हैं बेताब घाटी में आपको बर्फीले पहाड़ों के साथ बर्फ से ढके हुए पेड़ पौधे भी देखने को मिलेंगे
Dal Lake Kashmir - डल झील कश्मीर
डाल झील कश्मीर के शहर श्रीनगर में स्तिथ है और यह झील लोगो के मन को काफी लुभाती हैं इसकी खूबसूरती ही ऐसी है आखिर क्यों न हो इस झील में आपको हाउस बोट भी मिलती है जिसमे आप मजे से शहर कर सकते हैं और मुग़ल गार्डन भी देखने के लिए मिलता है
गुलमर्ग कश्मीर - Gulmarg Kashmir
दोस्तो हमने आपको युसमुर्ग और सोनमर्ग जैसे मैदानों के बारे में बताया है लेकीन वहीं एक ऐसा मैदान है जो फूलों से भरा हुआ है और उसे गुलमर्ग कहते हैं गुलमर्ग अपने अन्दर खिलते हुए फूलों की खूबसूरती के लिए जाना जाता है यह कश्मीर की खुबसूरत जगहों में से एक जगह है
पहलगाम कश्मीर - Pahalgam Kashmir
यह कश्मीर के अनंतनाग जिले में समुंद्र से करीब 2740 मीटर ऊंचाई पर बसा एक खुबसूरत और आकर्षक शहर है यह भी मन को आकर्षित करने वाला एक खुबसूरत शहर है इसमें फूलों से ढके हुए बड़े बड़े घांस के मैदान और वहां पर हरे भरे पेड़ और उनकी हरी पत्तियां घने जंगल आदी देखने को मिलते हैं पहलगाम श्रीनगर से लगभग 95 किलोमीटर की दूरी पर बसा हुआ है आप पहलगाम घूमने आएंगे तो यहां की हरी भरी घांस और खिलते हुए फूल आपके मन को खूब पसंद आएंगे
लेह लद्दाख - Leh Ladakh
आप गर्मियों के मौसम में यहां अगर घूमने आएंगे तो बात ही कुछ और होगी लेह लद्दाख कश्मीर का ये वो शहर है जहां आपको घूमने की एक से बढ़कर एक खुबसूरत और सर्द भरी जगह मिलेगी आप लद्दाख में आए और नुब्रा वैली घूमे ये काफ़ी प्यारी जगह है नुब्रा को लोग लद्दाख के बाग से भी जानते हैं नुब्रा में आपको हरे भरे रंग बिरंगे पहाड़ देखने को मिलेंगे और इसके साथ में आपको काफ़ी प्यारे प्यारे फूलों से भरे पेड़ पौधे भी देखने को मिलेंगे
दाचीगाम राष्ट्रीय उद्यान है - Dachigam National Park
जम्मू कश्मीर की खुबसूरत जगहों में से एक खुबसूरत जगह दाचीगाम नेशनल पार्क भी है इसमें घूमने देश विदेश से काफी लोग आते हैं और इसकी खूबसूरती को लोग अकसर काफी पसन्द करते हैं ये पार्क श्रीनगर से करीब 22 किलोमीटर की दूरी पर है इस पार्क में आपको हरे भरे पेड़ पौधे तो दिखाई देगे लेकिन उनके साथ इसके अंदर कई तरह के जीव भी है जैसे काले मोटे मोटे एशियाई भालू और हिमालयी नस्ल के भालू और भूरे भूरे भालू, कशुतूरी मृग और हिरण आदी जीव भी इस नेशनल पार्क में रहते हैं और घूमते फिरते रहते हैं
ड्रंग वाटरफॉल कश्मीर - Drung Waterfall Kashmir
दोस्तों ये खुबसूरत झरना लद्दाख के शहर कर्गिल ज़िले में पड़ता है ये पानी का बहता हुआ झरना न जाने जाने क्या कहता है इसकी एक झलक आपकी आंखों को ठंडा कर देगी ये बेहत ही खुबसूरत और खिलता हुआ झरना परतीत होता है आप यहां गर्मियों के महीने में घूमने आइए और इस झरने का आनंद लीजिए और इसके आसपास हरी भरी हरियाली में घूमिए और मजे लीजिए ये झरना काफ़ी बड़ा और खुबसूरत है ये कश्मीर में घूमने की जगह में से एक खुबसूरत जगह है
डियर फ्रैंड्स आपने ये तो जान लिया होगा की कश्मीर में घूमने की जगह कोन सी है और कहां कहां है आइए अब हम आपको कश्मीर के फैमस शहर श्रीनगर के बारे में थोड़ी जानकारी देते हैं अब आप जानेंगे श्रीनगर में घूमने की जगह आइए जानते हैं |
श्रीनगर जम्मू कश्मीर में घूमने की जगह । Srinagar Jammu Kashmir Me Ghume Ki Jagah ।
श्रीनगर ये वो शहर है जिसे लोग अकसर धरती पर जन्नत कहते हैं आखिर इसका नाम जन्नत, स्वर्ग क्यों रख डाला आपने कभी सोचा है नहीं सोचा तो हम आपको बता दे की कश्मीर में घूमने की जगहें तो बहुत है लेकिन अपनी खूबसूरती के लिए श्रीनगर भी पीछे नहीं है जन्नत के नाम पर जाने वाला ये शहर श्रीनगर अपनी खूबसूरती, वास्तुकला के बेजोड़ अंदाज के लिए जाना जाता है इसमें आपको पहाड़ ही पहाड़ दिखाई पड़ेंगे और बर्फ से धुएं निकलते हुए खुबसूरत लम्हे भी नजर आएंगे यह शहर अपनी पहाड़ियों के लिए जाना जाता है यह कश्मीर का काफ़ी बड़ा शहर है आप घूमते घूमते थक जाएंगे पर मन नहीं भरेगा इसमें नदियां और बहती हुई झीलें इसे और भी दीवाना और मन को आकर्षित करने वाला शहर बनाती है
Q. श्रीनगर जम्मू कश्मीर में घूमने की जगह कोन सी है ।
A. श्रीनगर में घूमने की जगह है मुगलों के द्वारा बनाया गया मुगल गार्डन और ट्यूलिप गार्डन, हरि पर्वत किला, कहनका, शाह-ए-हमदानी, परी महल, हजरतबल तीर्थ आदी ये सब श्रीनगर में घूमने की जगह है
FAQS अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न Kashmir Me Ghumne Ki Jagah OR कश्मीर में घूमने की जगह के सम्बन्ध में |
Q. कश्मीर में सबसे अच्छी जगह कौन सी है?
A. कश्मीर में घूमने के लिए बहुत जगह है जिनमें से कुछ जगह बहुत ज्यादा फैमस है यहां की हरियाली और बर्फीली पहाड़ियां घूमने के लिए देश विदेश में काफी फैमस है कश्मीर में घूमने की सबसे अच्छी जगहों के कुछ नाम ये है जैसे शालीमार बाग, मुग़ल गार्डन, श्रीनगर, इंदिरा गांधी मेमोरियल गार्डन, शाह कश्मीर आर्ट्स एंपोरियम, पहालगम, परिमहल आदी ये सब कश्मीर में घूमने की सबसे अच्छी जगह है |
Q. कश्मीर की कौन सी चीज फेमस है?
A. कश्मीर अपनी बर्फीली जगहों के लिए विश्व भर में फैमस है अकसर लोग कश्मीर को इसलिए ही जानते हैं क्यूंकि वहां बहुत बर्फबारी होती है और वहां का तापमान बहुत नीचे पहुंच जाता है और यह काफ़ी खुबसूरत दिखाई पड़ता है कश्मीर में कुछ चीजे बहुत फैमस है जैसे कश्मीरी सफेद फूल कश्मीर में वैसे तो काफी तरह के खिलते हुए फूल दिखाई पड़ते हैं लेकिन ये सफेद फूल कश्मीर की फैमस चीजों में से एक है इनकी खूबसूरती लोगों के मन को मोह लेती है कश्मीर में दूसरी फैमस चीज है यहां की काहवा चाय जिसमें बादाम, जायफल, इलाइची आदी मिली होती है ये चाय भी कश्मीर की फैमस चीज है |
Q. कश्मीर की 4 दिन की यात्रा में कितना खर्च होता है?
A. कश्मीर की चार दिन की यात्रा का खर्चा आपके रहने का करीब 8 या 10 हज़ार रुपए आएगा क्योंकि एक दिन के रहने के लिए आपको करीब दो हज़ार रुपए का रूम का किराया देना होगा ।
Q. जम्मू से कश्मीर घूमने में कितना खर्च आता है?
A. जम्मू से कश्मीर में घूमने के लिए कितना खर्चा आएगा ये आपके ऊपर निर्भर करता है आप क्या खाते हो और किस तरह के रूम में रहना पसंद करते है इसलिए जम्मू से कश्मीर तक घूमने में आप अपने हिसाब से तय करके चले की कितना खर्चा करना है अगर आप रूम के पैसे जानने चाहते है तो हम आपको बता दे की एक दिन का रूम का किराया दो हजार का तो आसानी से होगा ही बाकी खाना खर्चा आपका अपना होगा ।
Q. कश्मीर का कौन सा भाग सबसे सुंदर है?
A. श्रीनगर कश्मीर का सबसे सुंदर भाग है जहां घूमने हर साल न जाने कितनी हजारों या लाखों लोग आते है श्रीनगर में बर्फीली पहाड़ियां और मुग़ल गार्डन, ट्यूलिप गार्डन, हरि पर्वत किला आदि जैसी खूबसूरत जगहें हैं जो कश्मीर के सबसे सुंदर भाग श्रीनगर में आती है ।
0 टिप्पणियाँ